
अल्मोड़ा : जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने दिए सख्त निर्देश — दीपावली से पहले सुरक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल व्यवस्था पर विशेष फोकस
अल्मोड़ा, 18 अक्तूबर 2025।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने दीपावली पर्व व जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकों का आयोजन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान जनपद में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहें।
दीपावली पर्व को लेकर हुई समीक्षा बैठक में, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि 108 एम्बुलेंस सेवा, ट्रामा सेंटर, बर्न यूनिट, ब्लड बैंक सहित सभी आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे सक्रिय रहें। अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ की तैनाती की जाए और ड्यूटी रोस्टर पहले से तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए अग्निशमन, पुलिस, परिवहन व स्वास्थ्य विभागों के बीच समन्वय बनाए रखा जाए।

डीएम ने पटाखा बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर देते हुए कहा कि पटाखा बाजार नियमों के तहत निर्धारित स्थलों पर ही लगाए जाएं तथा वहां अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए गए कि दीपावली से पहले खाद्य प्रतिष्ठानों की गुणवत्ता की रैंडम जांच कर जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने पेयजल टैंकों की सफाई न होने संबंधी शिकायतों पर भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने संबंधित विभागों को पत्र जारी कर कहा कि वर्षा ऋतु के बाद कई स्थानों पर पेयजल टैंकों की सफाई न होने से दूषित जल आपूर्ति की शिकायतें मिल रही हैं, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टैंकों की सफाई तत्काल कराई जाए और नवीनतम सफाई तिथि टैंकों पर अंकित की जाए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पांडेखोला स्थित सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज के संचालन, फैकल्टी, स्टाफ और बेस अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश दिए कि ओपीडी सेवाएं निर्धारित समय पर नियमित रूप से संचालित हों और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें।
इन बैठकों और निरीक्षणों के दौरान प्रिंसिपल डॉ. सी.पी. भैंसोड़ा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक जी.डी. जोशी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।