गढ़वाल में मोबाइल नेटवर्क सुधार की पहल — सांसद अनिल बलूनी ने बीएसएनएल और जियो अधिकारियों से की मुलाकात

ख़बर शेयर करें

गढ़वाल में मोबाइल नेटवर्क सुधार की पहल — सांसद अनिल बलूनी ने बीएसएनएल और जियो अधिकारियों से की मुलाकात

देहरादून। गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत और सुचारू बनाने के लिए सांसद अनिल बलूनी ने आज बड़ी पहल की। उन्होंने इस मुद्दे पर बीएसएनएल के सीएमडी रॉबर्ट रवि और जियो के उत्तर भारत क्षेत्र के सीईओ कपिल आहूजा से मुलाकात की।

बैठक के दौरान सांसद बलूनी ने दोनों अधिकारियों से आग्रह किया कि गढ़वाल क्षेत्र में मौजूद नेटवर्क डार्क जोन (जहाँ मोबाइल सिग्नल नहीं मिलते) की पहचान एक सप्ताह के भीतर की जाए और उन स्थानों पर नए मोबाइल टावर स्थापित किए जाएं, ताकि ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में संचार व्यवस्था सुधारी जा सके।

सांसद ने बीएसएनएल के सीएमडी से यह भी जानकारी मांगी कि ऐसे कौन से टावर पहले से लगे हैं लेकिन वर्तमान में कार्य नहीं कर रहे हैं, ताकि उन्हें शीघ्र क्रियाशील किया जा सके।

अनिल बलूनी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या आम जनता, छात्रों, पर्यटकों और आपातकालीन सेवाओं के लिए बड़ी बाधा बनती है। उन्होंने आशा जताई कि दोनों कंपनियां मिलकर इस दिशा में तेजी से ठोस कदम उठाएंगी।

सांसद ने यह भी कहा कि गढ़वाल के प्रत्येक ब्लॉक और दुर्गम गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।