उपनल कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से की स्थायीकरण की अपील

ख़बर शेयर करें

नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार से की स्थायीकरण की अपील

देहरादून। नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य के उपनल कर्मियों ने आज देहरादून में कैंडल मार्च का आयोजन किया। यह मार्च शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपनल कर्मचारी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि जिला देहरादून में ही लगभग 7564 उपनल कर्मचारी कार्यरत हैं, जो लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में शामिल कर्मियों ने कहा कि वे वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी सेवाओं का नियमितीकरण नहीं हुआ है। इस कैंडल मार्च के माध्यम से उन्होंने सरकार को संदेश दिया कि अब उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र ठोस निर्णय लिया जाए।

कर्मचारियों ने बताया कि जोशीमठ, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, धारचूला, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर और रुद्रपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से उपनल कर्मी देहरादून पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन उनके हक और सम्मान की लड़ाई है, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।

कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर निर्णय लेकर उन्हें स्थायी किया जाए, ताकि वे सामाजिक एवं आर्थिक स्थिरता के साथ अपना कार्य जारी रख स