मुख्यमंत्री धामी बोले: “राज्य को अराजकता की ओर धकेलने की हो रही साजिश”

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री धामी बोले: “राज्य को अराजकता की ओर धकेलने की हो रही साजिश”

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हाल के घटनाक्रमों पर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत उत्तराखंड को अराजकता की ओर धकेलने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि पेपर लीक जैसे मामलों को लेकर विपक्ष ने युवाओं को भ्रमित करने और प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश की।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। राज्य में अनेक जनकल्याणकारी और विकासपरक योजनाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन कुछ अराजक तत्व इन योजनाओं में अनावश्यक बाधाएं उत्पन्न कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर विकास कार्यों को रुकने नहीं देगी। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी व्यक्ति या संगठन क्यों न हो।

सीएम धामी ने जनता से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और सरकार की नीतियों व योजनाओं पर भरोसा बनाए रखें, क्योंकि राज्य की प्रगति और युवाओं का भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।