डीएम मयूर दीक्षित ने दिलाया तत्काल समाधान

ख़बर शेयर करें

ज्वालापुर बाजार में गंदगी की शिकायत पर हरकत में प्रशासन, डीएम मयूर दीक्षित ने दिलाया तत्काल समाधान

हरिद्वार। ज्वालापुर बाजार में फैली गंदगी और सीवरेज बहने की शिकायत पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, बाजार क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से नालियों के ओवरफ्लो और सड़क पर जमा गंदगी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर निगम हरिद्वार को निर्देशित किया कि त्योहारी सीजन में साफ-सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

डीएम के निर्देश के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सीवरेज लाइन की सफाई कर बाजार क्षेत्र की गंदगी को हटाया गया। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि त्योहारी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सफाई व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।