लापरवाही पर हरिद्वार SSP का सख्त एक्शन: कनखल इंस्पेक्टर रविंद्र शाह और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर
हरिद्वार।
हरिद्वार पुलिस महकमे में सोमवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेन्द्र डोबाल ने कनखल थाने में हुई गंभीर लापरवाही के बाद इंस्पेक्टर रविंद्र शाह और उप निरीक्षक मनदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, एक गिरफ्तारी और संदिग्ध बरामदगी के मामले में की गई कार्रवाई पर सवाल उठे थे। प्रारंभिक जांच में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद SSP डोबाल ने बिना देर किए सख्त कदम उठाया।
कनखल थाने में बड़ा बदलाव
लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर रविंद्र शाह की जगह रानीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर रावत को कनखल थानाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान को रानीपुर कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
अन्य तबादले भी किए गए
खड़खड़ी चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को कनखल थाने का एसएसआई बनाया गया है।
पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रोहित कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं लखनौता चौकी से ब्रह्मदत्त बिजल्वाण को भगवानपुर थाने भेजा गया है।
कुछ दिन पहले लखनौता चौकी प्रभारी बनाए गए उप निरीक्षक पुनीत दसौनी को भी पुनः भगवानपुर थाना स्थानांतरित किया गया है।
कार्रवाई का कारण बना विवादित मामला
बताया जा रहा है कि कनखल थाने में दर्ज एक गिरफ्तारी के दौरान बरामदगी को लेकर प्रक्रिया संदिग्ध पाई गई थी। इस पर SSP डोबाल ने तत्काल संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया।
SSP का संदेश — लापरवाही पर नहीं होगी कोई रियायत
SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने स्पष्ट किया है कि पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन सर्वोपरि हैं। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह किसी भी पद पर हो।