देहरादून – यहाँ कोरोना की जाँच कराने से भाग रहे लोग, प्रशासन लोगों को मनाने में जुटा

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में अनलॉक 5 में जिस प्रकार बाजारो में भीड उमडी है और लोगो ने इस संक्रमण की अनदेखी करना शुरु कर दिया है। अब कोविड के जिला प्रशासन दारा कराये जा रहे मुफ्त टेस्ट को लेकर भी कोई रूचि नही दिखाई जा रही है। जिस टेस्ट के लिये कभी पांच हजार रूपये तक चुकाने पड रहे थे अब उसे मुफ्त कराने के लिये भी लोग तैयार नही दिख रहे है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अफसरों को मौके पर जा जाकर लोगो को समझाना व मनाना भी पड रहा है। घंटाघर स्थित केंद्र की तो कमोवेश यही स्थिति नजर आ रही है।

अनलॉइन लॉगिन भी समस्या

लोग जिला प्रशासन के मुफ्त कोविड जांच केंद्रों पर आकर ट़ेस्ट कराने के लिये तैयार हो भी जाते है तो लंबी कतार व लॉगिन के प्रोसेस में लगने वाली देर के कारण भी वो लाइन से हटकर वापस चले जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को एसडीएम सदर ने निर्देशित भी किया कि प्रक्रिया में और तेजी लाए जाए।

भय भी मौजूद है लोगो में

टेस्ट कराने से परहेज करने वाले लोगो में चिंता इस बात की भी नजर आती है कि कहीं टेस्ट में पॉजिटिव आ गये तो क्या होगा,कहीं कोरोनटिन कर दिये जायेंगें। त्यौहारों के सीजन में परिवार में डर व्याप्त हो जायेगा। तहसीलदार सदर दयाराम ने बताया कि लोगो को घबराने की जरूरत नही है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त इंतजाम किये है कोविड से इलाज के लिये लोग आगे आकर टेस्ट करायें।