हल्द्वानी में दिखा सादगी भरा नजारा: बच्ची को गोद में लेकर मुस्कुराए सीएम धामी, वीडियो ने जीता लोगों का दिल
हल्द्वानी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सहज और स्नेहमय स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बच्चों के प्रति उनके विशेष स्नेह का एक और सुंदर दृश्य हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। मंच पर हुआ यह भावनात्मक पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कार्यक्रम के बीच हुआ दिल छू लेने वाला क्षण
जानकारी के अनुसार, सीएम धामी हल्द्वानी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सबसे आगे बैठे थे। तभी दर्शक दीर्घा में बैठी एक नन्ही बच्ची ने मासूमियत से उनकी ओर इशारा किया। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए तुरंत बच्ची को मंच पर बुला लिया।
बच्ची ने छुए पैर, सीएम ने गोद में उठाया
जैसे ही बच्ची मंच पर पहुंची, उसने सीएम धामी के पैर छू लिए। मुख्यमंत्री ने प्यार से बच्ची को गले लगाया और उसे गोद में उठा लिया। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत होती रही। मंच पर यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे। बिना देर किए सीएम धामी ने बिटिया को चॉकलेट गिफ्ट की तो सब हंसने लगे
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखकर लोग मुख्यमंत्री की सादगी और बच्चों के प्रति उनके अपनत्व की तारीफ करते नहीं थक रहे।
जनता ने कहा—यही है उत्तराखंड की पहचान
लोगों का कहना है कि सीएम धामी का यह विनम्र और आत्मीय व्यवहार उन्हें आम जनता से जोड़ता है। उनके इस मानवीय और सादगी भरे अंदाज़ ने एक बार फिर यह साबित किया कि वे केवल नेता ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और सच्चे जनसेवक हैं।