टला: बार टेंडर का ‘फ्लेम शो’ बना खतरा, झुलसे चेहरे – बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग

ख़बर शेयर करें

🔥देहरादून क्लब में हादसा टला: बार टेंडर का ‘फ्लेम शो’ बना खतरा, झुलसे चेहरे – बाल-बाल बचे सैकड़ों लोग

देहरादून। शनिवार रात राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब में मस्ती का माहौल उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब बार टेंडरों का आग उगलने का करतब ही उन पर भारी पड़ गया। चंद सेकंड में शोभा बनने वाला करतब हादसे में बदल गया — दोनों बार टेंडरों के चेहरे झुलस गए और क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गए।आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने भी वीडियो का संज्ञान लेते हुए आबकारी टीम को मौके पर भेज कर रिपोर्ट तलब की है

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात क्लब में पार्टी चल रही थी। म्यूज़िक, डांस और ड्रिंक्स के बीच बार टेंडरों ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए फ्लेम शो शुरू किया। वे शराब में आग लगाकर उसे मुंह से उड़ाने का करतब दिखा रहे थे। लेकिन इसी दौरान एक चिंगारी अचानक वापस उनकी ओर भड़क उठी और देखते ही देखते दोनों टेंडरों के चेहरे जल गए।

क्लब में मची अफरा-तफरी
अचानक उठी लपटों से क्लब में भगदड़ मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत यह रही कि आग तेजी से नहीं फैली, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था।

वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। राजपुर थाना प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि क्लब प्रबंधन पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है और भविष्य में इस तरह के खतरनाक करतब न करने की सख्त हिदायत दी गई है।

क्लब प्रशासन के लिए चेतावनी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति ऐसे फायर शो या खतरनाक परफॉर्मेंस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लापरवाही बताते हुए क्लबों में सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत करने की मांग की है।

मसूरी की ओर जाने वाले व्यस्त इलाके में हुए इस हादसे ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।