
सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, उत्तराखंड की रेल परियोजनाओं को लेकर रखे अहम प्रस्ताव
नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट कर राज्य में रेल अवसंरचना के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने देहरादून एवं हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने, उनके विस्तार और सुदृढ़ीकरण का आग्रह किया। साथ ही हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण के सम्पूर्ण व्ययभार का वहन केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का अनुरोध किया।
केंद्रीय मंत्री ने देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन को अब सप्ताह में तीन दिन संचालित करने पर सहमति प्रदान की है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव रखा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को भी शामिल किया जाए तथा जहां आवश्यक हो वहां टनल व सड़क का प्रावधान भी किया जाए। उन्होंने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूर्णतः बंद कर उसकी भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।
यह भेंट उत्तराखंड की रेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।