देहरादून: त्योहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था पर सख्त कप्तान अजय सिंह सख्त सुबह 10 बजे के बाद बाजारों में लोडिंग वाहन प्रवेश पर रोक
देहरादून, ब्यूरो।
त्योहारी सीजन की भीड़ और यातायात जाम की समस्याओं को देखते हुए देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। हिंदुओं के प्रमुख पर्वों के मद्देनज़र ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर कप्तान ने मातहत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
कप्तान अजय सिंह ने दो टूक कहा है कि अब शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह 10 बजे के बाद कोई भी लोडर या छोटा मालवाहक वाहन प्रवेश नहीं करेगा। यह आदेश ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने और आमजन की सुविधा के लिए लागू किया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने बाजारों के भीतर अनधिकृत रूप से रिंग लगाकर मार्केट बाधित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पुलिस को साफ तौर पर आदेशित किया है कि बाजारों की आवाजाही में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति या वाहन को बख्शा नहीं जाएगा।
कप्तान ने चेतावनी दी है कि यदि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो थानों के प्रभारी अधिकारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आम जनता को सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
देहरादून पुलिस की यह सख्ती दर्शाती है कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कप्तान अजय सिंह ने यह भी कहा कि यातायात पुलिस के साथ-साथ सिविल पुलिस को भी पूरी मुस्तैदी से काम करने की आवश्यकता है ताकि शहरवासी त्योहारों का आनंद बिना किसी परेशानी के उठा सकें।
मुख्य बिंदु:
सुबह 10 बजे के बाद बाजारों में लोडर/मालवाहक वाहन प्रतिबंधित।
बाजारों में रिंग लगाकर रास्ता रोकने वालों पर कार्रवाई के निर्देश।
ट्रैफिक व्यवस्था न सुधरने पर थाना प्रभारी होंगे जिम्मेदार।
त्योहारों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करना प्राथमिकता।