देहरादून में “स्वच्छोत्सव 2025” का भव्य आयोजन: स्वच्छता और हरियाली का लिया गया संकल्प

ख़बर शेयर करें

देहरादून में “स्वच्छोत्सव 2025” का भव्य आयोजन: स्वच्छता और हरियाली का लिया गया संकल्प

देहरादून। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम देहरादून द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान यानी स्वच्छोत्सव 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के माध्यम से न केवल स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता लाई गई, बल्कि शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में ठोस कदम भी उठाए गए।

मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को गांधी पार्क से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामी बंसल (आईएएस) समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने गांधी पार्क में स्वच्छता श्रमदान, सफाई मित्रों से संवाद, स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पौधारोपण के साथ-साथ सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया।

जागरूकता और श्रमदान की विविध गतिविधियाँ

अभियान के दौरान नगर निगम द्वारा शहरभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें मुख्यतः:

18 सितम्बर: स्वच्छ फूड स्ट्रीट्स के तहत फूड स्टॉल संचालकों के लिए हाइजीन पर कार्यशाला।

19 सितम्बर: सामुदायिक सफाई अभियान के अंतर्गत कॉलोनियों, नालों और शौचालयों की सफाई।

21 सितम्बर: कचरा पृथक्करण जागरूकता और होम कंपोस्टिंग का प्रदर्शन।

23 सितम्बर: प्लास्टिक मुक्त देहरादून रैली में छात्र और अधिकारी शामिल।

25 सितम्बर: “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालयों में श्रमदान।

26 सितम्बर: सफाईमित्र सुरक्षा शिविर – स्वास्थ्य जांच, PPE किट वितरण और प्रशिक्षण।

27 सितम्बर: प्रमुख बाजारों में विशेष सफाई।

28 सितम्बर: ग्रीन देहरादून ड्राइव – वृक्षारोपण और पार्कों का सौंदर्यीकरण।

30 सितम्बर: अस्पताल व डिस्पेंसरी क्षेत्रों में विशेष सफाई और फॉगिंग।

1 अक्टूबर: सम्मान समारोह – मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में कचरा संग्रहण के नए वाहन रवाना किए गए।

2 अक्टूबर: गांधी जयंती पर समापन समारोह के साथ शहरव्यापी सफाई अभियान व श्रद्धांजलि अर्पण।

कचरा डंप स्थलों का रूपांतरण

अभियान के दौरान नगर निगम ने शहर के 62 क्लीनलिनेस टार्गेट यूनिट्स को सफलतापूर्वक परिवर्तित किया, जहां पूर्व में नियमित रूप से कचरा डंप किया जाता था। अब ये स्थल साफ-सुथरे और व्यवस्थित बना दिए गए हैं।

नगर आयुक्त का संकल्प

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने बताया कि नगर निगम देहरादून का उद्देश्य केवल सफाई नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छता की जिम्मेदारी का अहसास कराना भी है। उन्होंने कहा कि “क्लीन देहरादून, ग्रीन देहरादून” का सपना आमजन के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। निगम नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

निष्कर्ष

स्वच्छोत्सव 2025 ने देहरादून में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। यह अभियान न केवल स्वच्छता की दिशा में एक बड़ी पहल रहा, बल्कि यह नागरिक भागीदारी और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बनकर उभरा है। देहरादून अब साफ और हरित भविष्य की ओर मजबूती से बढ़ता दिखाई दे रहा है।