देहरादून की कानून व्यवस्था पर आईजी गढ़वाल सख्त: पुलिस अधिकारियों की होगी प्री-प्रोफाइलिंग, फेरबदल के संकेत
देहरादून। राजधानी देहरादून में बढ़ते अपराध और हालिया घटनाओं के मद्देनज़र गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी राजीव स्वरूप अब सख्त रुख में नजर आ रहे हैं। देहरादून पुलिस कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर मातहत अधिकारियों की जमकर क्लास ली और कई जरूरी निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान आईजी राजीव स्वरूप के कई तीखे सवालों का जवाब जिम्मेदार पुलिस अधिकारी नहीं दे पाए, जिससे वे नाराज़ नजर आए। हाल ही में राजपुर क्षेत्र में हुई घटना को लेकर भी उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और संकेत दिए कि दून पुलिस की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव किया जाएगा।
आईजी स्वरूप ने स्पष्ट किया कि राजधानी देहरादून में तैनात थाना प्रभारी, कोतवाल और चौकी प्रभारियों की प्री-प्रोफाइलिंग की जाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में तैनात डीआईजी कानून व्यवस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो जल्द ही जिले की प्रोफाइलिंग रिपोर्ट आईजी को सौंपेंगे। रिपोर्ट के आधार पर तैनात पुलिसकर्मियों की समीक्षा की जाएगी और जिनके खिलाफ बार-बार शिकायतें मिल रही हैं, उन्हें हटाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि राजधानी होने के नाते देहरादून में पुलिसिंग को बेहतर और सशक्त बनाने की जरूरत है। शासन के निर्देश भी स्पष्ट हैं – “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत काम हो, पीड़ितों को तुरंत न्याय मिले और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
आईजी ने यह भी कहा कि जिन थानों को अपग्रेड किया गया है, वहां पर कुशल, जिम्मेदार और अनुभवशाली अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनता का पुलिस पर भरोसा मजबूत हो सके।
इस समीक्षा बैठक को राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में देहरादून पुलिसिंग में व्यापक सुधार देखने को मिल सकते हैं।