मुख्य सहस्त्रधारा रोड पर दुकानों व इमारतों को बनाया जा रहा निशाना
देहरादून: राजधानी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला वार्ड संख्या 59 और गुजराड़ा मान सिंह क्षेत्र का है, जहां दुकानों और निर्माणाधीन इमारतों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
मुख्य सहस्त्रधारा रोड पर स्थित शिव सिंह धामी की दुकान में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना रात के समय हुई जब क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहता है।
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर यह चोरी हुई, वहां से चंद कदम की दूरी पर देहात क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी देहात) का मकान स्थित है। यही नहीं, इसी मार्ग पर आईएएस अफसरों की उषा कॉलोनी जैसी प्रतिष्ठित कॉलोनी भी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब इस प्रकार की वारदातें ऐसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में हो सकती हैं, तो अन्य क्षेत्रों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।
क्षेत्रवासियों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गश्त बढ़ाने और रात्रि निगरानी को मजबूत करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।