बेरोजगार संघ के प्रदर्शन पर मेयर और भाजयुमो महामंत्री का पलटवार, युवाओं को गुमराह करने का लगाया आरोप
राजनीतिक के खिलाफ कड़ा संदेश, शांति से आंदोलन की दी सलाह
देहरादून में बेरोजगार संघ द्वारा किए गए हालिया प्रदर्शन को लेकर नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि युवाओं को गुमराह करने और आंदोलन की आड़ में राजनीति करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेयर सौरभ थपलियाल ने प्रदर्शन के दौरान लगे नारों और बयानों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि—
“देवभूमि में स्वतंत्रता जैसे नारे लगाना, नेपाल जैसे मुद्दे खड़े करना और भगवा को बदनाम करने की साजिशें यहां का युवा कभी स्वीकार नहीं करेगा।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन का हक सभी को है, लेकिन “खुराफात और भड़काऊ बयानबाज़ी कर छात्रों को भटकाने की कोशिश न की जाए।”
वहीं भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री विपुल मैंदोली ने प्रदर्शन को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि—
“बेरोजगार संघ के मंच पर कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो खुद को राजनीतिक रूप से स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने खुलासा किया कि प्रदर्शन में शामिल दो प्रमुख चेहरे पूर्व में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। अब वे राजनीतिक माइलेज के लिए युवाओं की भावनाओं का सहारा ले रहे हैं।
विपुल मैंदोली ने आगे कहा कि सरकार ने SIT का गठन कर दिया है जो पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है, और एक महीने के भीतर सच्चाई सामने आ जाएगी। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अफवाहों और राजनीतिक एजेंडे से दूर रहें।
“युवाओं को भटकाने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी,” – विपुल मैंदोली