सीएम धामी के निर्देश पर SIT करेगी अभ्यर्थियों और अभिभावकों से जनसंवाद, परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी साझा कर सकेंगे परीक्षार्थी
देहरादून, 26 सितंबर 2025
यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में कथित नकल और अनियमितताओं के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से सीधे संवाद के लिए अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) अब अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से जन संवाद के माध्यम से फीडबैक लेगी।
जन संवाद का उद्देश्य अभ्यर्थियों की शंकाओं, सुझावों और किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी को सीधे जांच टीम तक पहुंचाना है, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जा सके।
जन संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
🔹 27 सितंबर 2025 — हरिद्वार जिले के कलेक्टर सभागार, समय: दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
🔹 29 सितंबर 2025 — टिहरी जिले के कलेक्टर सभागार, समय: दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
इस दौरान परीक्षार्थी या उनके परिजन परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी, शंका या दस्तावेज SIT को सौंप सकते हैं। यह पहल इस बात का संकेत है कि सरकार परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर पूरी तरह गंभीर है और युवाओं की बात सुनना चाहती है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। कोई भी सूचना जो जांच में सहायक हो सकती है, उसे सीधे SIT को उपलब्ध कराया जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया था कि जांच पूरी होने तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।