युवाओं की आड़ में राजनीति न हो, जांच पूरी होने तक नहीं आएगा परीक्षा परिणाम”

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान: “युवाओं की आड़ में राजनीति न हो, जांच पूरी होने तक नहीं आएगा परीक्षा परिणाम”

देहरादून,
यूकेएसएसएससी की हालिया आयोजित परीक्षा में कथित पेपर लीक या नकल के मामले को लेकर प्रदेश की सियासत और युवाओं के बीच उबाल है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस प्रकरण पर बड़ा और सख्त बयान देते हुए स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि — “युवाओं को समझना चाहिए कि उनके आंदोलन के पीछे कौन है। कुछ राजनीतिक दल युवाओं की आड़ में अपनी रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार युवाओं के हितों की पूरी तरह पक्षधर है, लेकिन किसी भी प्रकार की नकल, धांधली या पारदर्शिता के खिलाफ समझौता नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि जब तक पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी संकेत दिए कि जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगली बड़ी कार्रवाई संभव है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि “जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कोई भी हो।”

गौरतलब है कि हाल ही में हुई यूकेएसएसएससी की परीक्षा में नकल और पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद राज्य सरकार ने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच शुरू करवाई है। सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सभी उत्तर पुस्तिकाओं को सील कर दिया जाए और परीक्षा केंद्रों की भी जांच की जाए।

सरकार के इस रुख से साफ है कि वह नकल और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है और किसी भी दबाव में आकर परीक्षा परिणाम या फैसले नहीं लिए जाएंगे।