भक्तों पर हुए मुकदमे से बचाने श्री राम चले थाने

ख़बर शेयर करें

भक्तों पर हुए मुकदमे से बचाने श्री राम चले थाने

सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के कलाकारो पदाधिकारीयो पर आए दिन हो रहे मुकदमें,
तीर्थ नगरी में रामलीला करने,राम बरात निकालने की परमिशन न मिलने पर अपनी वेशभूषा में गिरफ्तारी देने पहुंचे कोतवाली
ऋषिकेश में 70 साल पुरानी सुभाष बनखंडी श्री राम लीला कमेटी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामलीला के रंगमंच करने को लेकर मुकदमों के चलते रामलीला के सभी पात्रों ने रामलीला की वेशभूषा में कमेटी के पदाधिकारीयो सहित ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए अपनी गिरफ्तारी की मांग की कुछ दिनों पहले राजनीतिक दबाव के चलते 29 कलाकारों ओर रामलीला के पदाधिकारियों पर हुए थे मुकदमे
मंगलवार की सायं सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के कलाकारों संगीतज्ञ पदाधिकारीयो पर हुए मकदमो को लेकर रामलीला के राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सीता हनुमान सहित सभी पात्रों ने रामलीला की वेशभूषा में सज धज कर ऋषिकेश कोतवाली जा पहुंचे। और कमेटी की तरफ से प्रस्तावित रामलीला करने, मंगलवार को राम बरात निकालने, दशहरे के दिन रावण दहन करने के लिए जाने की परमिशन ना मिलने, और आए दिन होने वाले मुकदमों से परेशान होकर अपनी गिरफ्तारी देने ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे


मौके पर कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक ने बताया राजनीतिक रसूखदार लोगों द्वारा कमेटी व उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते सरकार को गुमराह और भ्रमित कर हमारे कलाकारो संगीतज्ञ पदाधिकारीयो पर लगातार मुकदमे किये जा रहे हैं। तथा उन्हें रामलीला किए जाने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राम बारात निकालने दशहरे के दिन रावण दहन करने की परमिशन भी दबाव के चलते नहीं मिल पाई।
उन्होंने यह भी बोला कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मुख्यमंत्री धामी की भाजपा सरकार जो खुद राम भक्त होने का दावा करती है। उन पर कमेटी के समस्त पदाधिकारीयो को भरोसा है कि राम भक्त भाजपा सरकार के चलते कुछ राजनीतिक रसूखदारों का दबाव कम नहीं कर पाएगा उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि उनके द्वारा जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप कर रामलीला को रुकवाने का प्रयास करने वाले षड्यंत्र करियों के खिलाफ जल्द से जल्द करवाई कर रामलीला के सभी कलाकारों व पदाधिकारीयो पर हुए झूठे मुकदमों को वापस ले