मारपीट के शिकार हुए छात्रों ने लगाई सुरक्षा की गुहार वीडियो के माध्यम से बताई घटना

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री सचिव से मिलकर लौट रहे छात्रों से बस में मारपीट: पीड़ित बोले – परीक्षा निरस्त न हो, इसी मांग को लेकर लौट रहे थे, सुरक्षा की लगाई गुहार

देहरादून/हरिद्वार:
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को निरस्त न किए जाने की मांग को लेकर देहरादून सचिवालय में मुख्यमंत्री सचिव शैलेष बगोली से भेंट कर लौट रहे छात्रों के साथ एक गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जब छात्र हरिद्वार लौट रहे थे, तो बीच रास्ते में उनकी बस को कुछ अराजक तत्वों ने रोक लिया और बस में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता की।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें एक पीड़ित छात्र ने बताया कि वे शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री सचिव को ज्ञापन देकर लौट रहे थे और किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनकी बस को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित छात्र ने वीडियो संदेश में कहा –
“हम लोग केवल यह अनुरोध लेकर गए थे कि हाल ही में संपन्न हुई प्रतियोगिता परीक्षा को निरस्त न किया जाए क्योंकि यह परीक्षा पारदर्शी, निष्पक्ष और नकलविहीन ढंग से हुई थी। लेकिन वापसी में हमारी बस में घुसकर हमारे साथ मारपीट की गई। हमें समझ नहीं आ रहा कि हमारी गलती क्या थी।”

छात्रों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और भविष्य में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर शांतिपूर्वक अपनी बात रखने पर भी इस तरह का व्यवहार होगा तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास डगमगा जाएगा।, लेकिन छात्रों के बयान और वीडियो सामने आने के बाद मामला गरमाता दिख रहा है। और कैसे पेपर लीक बताकर राजनीति की जा रही है

छात्र संगठनो ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कई अभ्यर्थियों में इस घटना के बाद रोष और भय का माहौल है।