UKSSSC पेपर लीक केस में बड़ी सफलता: मास्टरमाइंड खालिद गिरफ्तार, हरिद्वार से दबोचा गया
मोबाइल से मिली अहम जानकारी, देहरादून ट्रांसफर की तैयारी में पुलिस
हरिद्वार/देहरादून:
UKSSSC ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड खालिद को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इस हाई प्रोफाइल केस में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। खालिद की गिरफ्तारी ने पूरे भर्ती घोटाले की परतें उधेड़ने की उम्मीद जगा दी है।
सूत्रों के अनुसार, खालिद मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे जांच एजेंसियों को उसके लोकेशन और गतिविधियों का सुराग मिला। हालांकि, मोबाइल से क्या-क्या खुलासे हो सकते हैं, इसका पूरा ब्यौरा विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा।
हरिद्वार में दबिश, देहरादून ट्रांसफर की तैयारी
बताया जा रहा है कि एसएसपी अजय सिंह खुद हरिद्वार पहुंचे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। खालिद को पूछताछ