पेपर लीक कांड में पुलिस का शिकंजा: खालिद की बहन साबिया हिरासत में, सुमन की भूमिका भी संदेह के घेरे में
देहरादून: उत्तराखंड में एक और पेपर लीक कांड का मामला सामने आने के बाद पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खालिद फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दिन खालिद खुद परीक्षा में शामिल हुआ था, लेकिन उसने फोन के माध्यम से सुमन नाम की एक महिला को यह जानकारी दी थी कि उसकी बहन साबिया परीक्षा दे रही है और उसकी मदद की जाए। इस कॉल के बाद सुमन की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है और पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है।
खालिद की एक और बहन हिना भी इस पूरे नेटवर्क का हिस्सा बताई जा रही है और अब वह भी पुलिस के रडार पर है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि पूरे पेपर लीक रैकेट में एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसमें कई लोगों की मिलीभगत हो सकती है। सूत्र बताते है कि फरार चल रहा खालिद देहरादून के मोहकमपुर में रहता था।परीक्षा के वक्त उसका मोबाइल फोन घर पर ही था फिर ये प्रश्न पत्र के पन्ने कैसे बाहर आ गए।
मुख्य बिंदु:
खालिद की बहन साबिया हिरासत ने हीना भी रडार पर
खालिद फरार, पुलिस कर रही तलाश
हिना भी पुलिस के रडार पर
सुमन की भूमिका को लेकर सवाल
पेपर लीक मामले में संगठित गिरोह की आशंका
जांच अधिकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और कॉल रिकॉर्ड्स की मदद से जल्द ही पूरे रैकेट की परतें खोली जाएंगी। इस घटना के बाद जहां सोशल मीडिया में सरकार की खिंचाई हो रही है वही बेरोजगार संघ आंदोलनरत है