
UKSSSC परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक का मामला, चेयरमैन का बयान – तीन पन्ने आए बाहर, पढ़ने योग्य नहीं
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की एक और परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। आयोग द्वारा आजआयोजित की गई एक प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक की आशंका जताई जा रही है।

आयोग के चेयरमैन गणेश शंकर मर्तोलिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र से जुड़े तीन पन्ने बाहर आए हैं, हालांकि शुरुआती जांच में यह पन्ने पढ़ने योग्य नहीं पाए गए हैं।
चेयरमैन ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे, ऐसे में यह बड़ा सवाल बनकर उभरा है कि फिर भी ये पन्ने बाहर कैसे आए।
इस पूरे मामले पर आयोग स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक चल रही है, जिसमें विभिन्न पहलुओं की गहनता से समीक्षा की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह भी देखा जा रहा है कि कहीं परीक्षा प्रक्रिया में तकनीकी या मानव त्रुटि तो नहीं हुई, जिससे ये दस्तावेज बाहर पहुंचे।
आयोग में फिलहाल हाई लेवल बैठक चल रही है आयोग अपना अंतिम निर्णय जल्द बताएगा