देहरादून: UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर प् फूलप्रूफ प्लान, एक लाख 40 हजार अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा
देहरादून, 21 सितंबर:
उत्तराखंड में आज आयोजित हो रही UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने इस बार एक बेहद मजबूत और योजनाबद्ध रणनीति अपनाई है। पहली बार सचिवालय स्तर पर सचिव समिति की बैठक में ही इस परीक्षा की सफलता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए गहन मंथन किया गया। शासन से लेकर थाना-चौकी तक का अमला इस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सक्रिय है। इसके साथ ही बेरोजगारों के लिए खासा सक्रिय रहने वाले एक संगठन ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है
हाकम गैंग पर कसा शिकंजा
पूर्व में पेपर लीक कांड में चर्चित रहे हाकम सिंह की गिरफ्तारी में एक अहम ऑडियो क्लिप का बड़ा योगदान रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस क्लिप पर UKSSSC के वरिष्ठ अधिकारी काफी समय से कार्य कर रहे थे। हाकम से जुड़े कुछ अन्य संदिग्ध भी पुलिस की निगरानी में हैं या हिरासत में हैं, ताकि इस बार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे।
अभ्यर्थियों के लिए विशेष इंतजाम
करीब 1.40 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जो कि राज्य के विभिन्न तहसील स्तरीय केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन, निर्वाचन आयोग और सचिवालय के कर्मचारी भी परीक्षा की निगरानी में तैनात किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर कक्ष निरीक्षकों को भी बदले जाने की तैयारी रखी गई है।
आपात स्थिति में मिलेगा सहयोग
राज्य परिवहन निगम ने परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बसों और सार्वजनिक वाहनों की व्यवस्था की है। अगर कोई परीक्षार्थी आपात स्थिति में है, तो वह नजदीकी थाना में सूचना देकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकता है।
छात्रों को मिली डिजिटल हेल्पलाइन
इस बार पहली बार छात्रों को मेल के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके।
हर आपदा से निपटने को तैयार प्रशासन
प्रशासन ने मौसम से जुड़ी आपदाओं के साथ-साथ हाकम जैसे पेपर माफियाओं से निपटने के लिए भी फूलप्रूफ प्लान तैयार किया है। UKSSSC अध्यक्ष ने समस्त सरकारी मशीनरी के सहयोग से एक मजबूत रणनीति बनाई है, जिससे यह परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
मुख्य बातें:
1.40 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
हाकम गिरोह के खिलाफ ऑडियो क्लिप बनी सबूत
पुलिस और सचिवालय स्तर तक तगड़ी निगरानी
आपात स्थिति में थाना करेगा मदद
पहली बार मेल से जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
प्रशासन की इस सख्ती और विस्तृत योजना के चलते इस बार की परीक्षा को लेकर छात्रों में भरोसा और उत्साह दोनों देखने को मिल रहा है।