
देहरादून में मूसलधार बारिश का कहर: टपकेश्वर महादेव मंदिर में भारी तबाही, शिवलिंग तक पहुंचा मलबा
28 फीट तक बढ़ा नदी का जलस्तर, पुल बहा, लिफ्ट क्षतिग्रस्त, पूजा सामग्री बहकर गई
देहरादून, 16 सितंबर।
राजधानी देहरादून में बीती रात हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। शहर के कई इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की खबरें हैं, वहीं प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर भी जल प्रलय से अछूता नहीं रहा। मंदिर में हुए नुकसान ने श्रद्धालुओं को स्तब्ध कर दिया है।
शिवलिंग पर दो फीट तक चढ़ा रेत, हटाया गया मलबा
स्थानीय जानकारों के अनुसार, मंदिर के पास बहने वाली नदी का जलस्तर सामान्य से लगभग 28 फीट ऊपर पहुंच गया, जिससे मंदिर परिसर में मलबा भर गया। शिवलिंग तक दो फीट रेत चढ़ गई थी, जिसे पुजारियों और सेवकों द्वारा सावधानीपूर्वक हटाया गया है।

मंदिर का छोटा पुल बहा, लिफ्ट को भारी नुकसान
मंदिर परिसर में स्थित एक छोटा पुल पूरी तरह बह गया है, जो श्रद्धालुओं के आने-जाने का मुख्य रास्ता था। इसके अलावा, मंदिर की लिफ्ट प्रणाली को भी गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
पूजा सामग्री बह गई, पुजारियों का निवास भी क्षतिग्रस्त
बारिश से मंदिर परिसर में रखी गई कई जरूरी पूजा सामग्री और धार्मिक वस्तुएं बह गईं। मंदिर में रहने वाले पुजारी और महाराज जी के कमरों में भी पानी घुस गया, जिससे उनका निजी सामान और पुस्तकें खराब हो गईं।
‘ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी’ – लालचंद शर्मा
हर दिन सुबह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने वाले कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने टपकेश्वर मंदिर में ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा।
प्रशासन से मदद की मांग
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्निर्माण की मांग की है। मंदिर की पौराणिक और धार्मिक महत्ता को देखते हुए सभी चाहते हैं कि इसे जल्द से जल्द पूर्व स्थिति में लाया जाए।