
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह हुआ बेनकाब, 03 शातिर सदस्य गिरफ्तार
लोगों की गाढ़ी कमाई से ख़रीदी हुई बाइकों को चोरी कर करते थे शौक पूरे
एसएसपी डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित की गई थी विशेष टीम
उत्तराखण्ड और यूपी के विभिन्न स्थानों से चुराई गई 20 मोटर साईकिल बरामद
डिजिटल सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग के ज़रिए चोरों तक पहुँची पुलिस
भीड़भाड़ वाले इलाकों से करते थे वाहन चोरी, सस्ते दाम पर बेचकर कमाते थे मुनाफा
कांवड मेले के दौरान भी की थी मोटर साइकिल चोरी, छिपाने के लिए खंडहर को बनाया था ठिकाना
गिरोह का चौथा सदस्य चल रहा है फरार, तलाश में जुटी पुलिस टीमें
पिछले कुछ समय से विशेषकर देहात क्षेत्र से लगातार मिल मिल रही दोपहिया वाहन चोरी की शिकायतों पर क्रमशः थाना बहादराबाद, कोतवाली मंगलौर, सिविल लाईन रूडकी सहित उत्तर प्रदेश के थाना नकुड सहित विभिन्न स्थानों पर मुकदमें दर्ज किए गए थे।
उक्त प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विशेष टीम का गठन करते हुए जल्द से जल्द इन घटनाओं पर लगाम लगाने एवं इन चोरी की घटनाओं में संलिप्त आपराधिक तत्वों का पर्दाफाश करने के सुस्पष्ट निर्देश दिए गए।
गठित की गयी पुलिस टीम ने संबंधित घटनास्थलों के आसपास से डिजिटल साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। उक्त आधार पर विभिन्न माध्यम से इनपुट हासिल करते हुए तथ्य सामने आए कि उक्त घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह के अलग-अलग सदस्यों की भूमिका सामने आयी। गठित पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्यों की शिनाख्त के भरसक प्रयास करते हुए दिनांक-15/16.09.2025 को गुप्त सूचना पर मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्तियों को रोका। चैक करने पर उक्त बाइक वही मोटर साइकिल निकली जिसकी चोरी के संबंध में थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था।
तीनों संदिग्ध को थाने लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर ये जानकारी सामने आयी कि इस गिरोह के पकड़े गए तीनों सदस्यों एवं एक अन्य सदस्य ने मिलकर भीड भाड वाले स्थानों को अपना निशाना बनाते हुए लण्ढौरा/ शिकारपुर मंगलौर से 03 मो0सा0, रविदास घाट सिविल लाईन रूडकी से 03 मो0सा0, पीठ बाजार बहादराबाद से 01 मो0सा0, थाना नकुड सहारनपुर व हरियाणा व दिल्ली राज्यो से अन्य मो0सा0 चोरी की। टीम ने पकड़े गए आरोपित की निशांदेही पर मुलदासपुर स्थित खण्डर से चोरी की कुल 19 मोटर साइकिल बरामद की।
बाद में बरामदा मोटर साइकिलों को चैक करने पर कोतवाली मंगलौर व सिविल लाईन रूडकी क्षेत्र से चुराई गई 03-03 मो0सा0 व थाना नकुड जिला सहारनपुर से चोरी 01 दोपहिया वाहन बरामद हुआ। अभियोग से संबंधित 08 दोपहिया वाहनों के अतिरिक्त शेष बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है। पकड़ा गया मोहित ट्रैक्टर चलाता है, आस मौहम्मद पेशे से हेयर ड्रेसर है जबकी दीपक पाईप लाइन खोदने का काम करता है।
विवरण आरोपित-
- मोहित पुत्र नरेश निवासी- ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग कोतवाली लक्सर
- आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत निवासी-ग्राम नेहन्तपुर लक्सर
- दीपक पुत्र मोतीराम निवासी- ग्राम मौहम्मपुर बुर्जुग लक्सर
बरामदा मो0सा0 का विवरण-
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0- UK08AU 9355 मु0अ0सं0-326/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 थाना बहादराबाद
- मो0सा0 स्पेलेण्डर रंग काला रजि0 नं0- UK17P7735 मु0अ0सं0-618/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली मंगलौर
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0- UK17L7093 मु0अ0सं0-621/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली मंगलौर
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0-UK08AY3127 मु0अ0सं0-624/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली मंगलौर
- स्पेलेण्डर मो0सा0 रजि0 नं0- UP12BM 0718 मु0अ0सं0-329/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली सिविल लाईन रूडकी
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस UK17R 8569 मु0अ0सं0-330/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली सिविल लाईन रूडकी
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस रजि0 नं0-HR36AB5068 ई0एफ0आई0आर0 नं0-1583/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 कोतवाली सिविल लाईन रूडकी
- स्पेलेण्डर मो0सा0 रजि0 नं0-UP11AL9140 मु0अ0सं0-90/2025 धारा-303(2) बी0एन0एस0 थाना नकुड सहारनपुर उ0प्र0
- मो0सा0 टी0वी0एस0 स्पोर्टस रजि0 नं0-HR 48 2890
- प्लेटीना चैसिस नं0 MD2A76AX3NPM31312, इंजन नं PFXPNM10855 उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नं HR75D6358
- मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस रजि0 नं0-UK17Z2609
- मो0सा0 स्प्लेंडर चेसिस नम्बर अपठनीय रंग काला
- मो0सा0 प्लसर रंग काला बिना नम्बर प्लेट व चेसिस नंबर घिसा हुआ है।
- मो0सा0 स्पेलेण्डर रंग काला बिना नंबर प्लेट व चेसिस नंबर घिसा हुआ है।
- मो0सा0 डिस्कवर चेसिस नंबर-MD205DXZZMAK30685 रजि0 नं0-HR 51 U 4025
- मो0सा0 स्पेलेण्डर चेसिस नंबर पठनीय नही है। रजि0 नं0-HR09 4375
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस चेसिस नं0-MDLHA10ANCHF72839 रजि0 नं0-DL05H8015
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट चेसिस नं0-MBLHA10ASDHD36
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट चेसिस नं0-MBLHAW088KH6614
- मो0सा0 स्पेलेण्डर प्लस चेसिस नं0-MBLHAR080HHE6367
पुलिस टीम-
- उ0नि0 अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी कस्बा)
- उ0नि0 जगमोहन सिंह
- कानि0 बलवंत सिंह
- कानि0 निपुल यादव
- कानि0 महिश्वर
- कानि0 मनोज रतूडी