राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था पर उठा सवाल: बीजेपी विधायक पहुंचे पुलिस मुख्यालय, सीओ सिटी पर लगाए गंभीर आरोप
देहरादून
राज्य की राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। जहां एक ओर विपक्षी कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी है, वहीं अब सत्ता पक्ष के ही वरिष्ठ विधायक ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि सीओ सिटी कुश मिश्रा सिंघम स्टाइल में चौकी में पीड़ितों संग ही मारपीट कर रहे है
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और राजपुर रोड से विधायक खजानदास ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। हालांकि डीजीपी से मिलने के लिए वह पहले से समय लेकर पहुंचे थे, लेकिन डीजीपी किसी राजभवन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी।
विधायक खजानदास ने देहरादून में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर सीओ सिटी कुश मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘सिंघम फिल्मी अंदाज’ में पीड़ितों के साथ अभद्रता कर रहे हैं और कानून का अनुचित इस्तेमाल कर रहे हैं। विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “देहरादून में ये सब हरकतें नहीं चलेंगी।”
खजानदास ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जनता के हितों की रक्षा के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे और यदि पुलिस प्रशासन इसी तरह काम करता रहा तो उन्हें और सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस महकमे में भी हलचल देखी जा रही है। वहीं, विपक्ष को भी सरकार की कार्यशैली पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है।
अब देखना यह होगा कि डीजीपी इस गंभीर शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं।