प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देहरादून, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देहरादून, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

देहरादून।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। उनका यह दौरा प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी यहां से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी करेंगे।

देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री के आगमन की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि –
“आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण एवं राहत, बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा हेतु देहरादून पहुँचने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया। प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में उनकी प्रदेशवासियों के बीच उपस्थिति प्रभावितों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता को दर्शाती है।”

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उनके साथ केंद्रीय एजेंसियों और संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें राहत कार्यों की प्रगति, क्षति का आकलन, और पुनर्वास योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। संभावना है कि इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से विशेष राहत पैकेज की घोषणा भी हो सकती है।

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने व्यापक तबाही मचाई है। अनेक लोगों की जान गई है और कई इलाके अब भी सामान्य जीवन से दूर हैं।

प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ राज्य सरकार के राहत प्रयासों को मजबूती देगा, बल्कि प्रभावितों को भी भरोसा और सहारा प्रदान करेगा।