सीएम धामी पहुंचे एयरपोर्ट पीएम मोदी।का दौरा है प्रस्तावित

ख़बर शेयर करें

प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां तेज़, मुख्यमंत्री धामी ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लिया तैयारियों का जायजा

देहरादून, 10 सितंबर 2025 –
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 सितंबर को उत्तराखंड के संभावित दौरे को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर, आगमन एवं प्रस्थान मार्ग, सुरक्षा घेरा, पार्किंग, मीडिया प्रबंधन और वीआईपी मूवमेंट से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और जनता की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय भी सीएम धामी के साथ मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहां पर एक अहम परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं या कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

राज्य प्रशासन किसी भी संभावित भ्रमण को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।