नगर निगम आयुक्त ने शुरू की UUSDA के सीवर कार्यों की जांच,

ख़बर शेयर करें

नगर निगम आयुक्त ने शुरू की UUSDA के सीवर कार्यों की जांच, सार्वजनिक असुविधाओं पर जताई गहरी चिंता
आईएसबीटी और बंजारावाला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, मरम्मत व पुर्नस्थापना को लेकर दिए कड़े निर्देश

देहरादून,
नगर निगम देहरादून के नगर आयुक्त द्वारा आज आईएसबीटी एवं बंजारावाला क्षेत्र में यू०यू०एस०डी०ए० (UUSDA) द्वारा कराए गए सीवर लाइन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई शासन के आदेश पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच समिति के अंतर्गत की गई, जिसे यू०यू०एस०डी०ए० के कार्यों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र किया गया है।

निरीक्षण के दौरान यू०यू०एस०डी०ए० के संबंधित अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों ने आयुक्त को बताया कि निर्माण कार्यों के चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सड़कों की खुदाई के बाद मरम्मत और पुर्नस्थापना का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे जलभराव, कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कार्यों के बाद सार्वजनिक स्थलों और सड़कों की मरम्मत में लापरवाही बरती गई है। इसके चलते न केवल आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि नगर निगम के कूड़ा वाहन भी प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि, कुछ स्थानों पर कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।

स्थलीय जांच के उपरांत नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों और यू०यू०एस०डी०ए० को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि—

पूर्व में कराए गए कार्यों से संबंधित डीपीआर, ड्राइंग व अन्य अभिलेख तत्काल जांच समिति को सौंपे जाएं।

वर्तमान में जारी कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप एवं व्यवस्थित ढंग से पूर्ण किया जाए।

कार्योपरांत सड़कों व सार्वजनिक स्थलों की समयबद्ध मरम्मत और समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम आमजन की सुविधा और सुगम आवागमन को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। यदि तय समयसीमा के भीतर सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो नगर निगम संबंधित विभागों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

यह निरीक्षण मानसून के मद्देनज़र और जनता की समस्याओं के प्रति नगर निगम की गंभीरता को दर्शाता है। नगर निगम ने यह भी आश्वस्त किया कि शहरवासियों को राहत पहुंचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।