
डोईवाला (देहरादून)।
वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी को सीएम धामी ने श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

उत्तराखंड पत्रकारिता जगत के स्तंभ और अमर उजाला उत्तराखंड के स्टेट ब्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश खंडूड़ी जी के निधन पर शोक की लहर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी खंडूरी के आवास पहुंचे इस दौरान सीएम धामी ने साथी और परिजनों से भेंट कर अंतिम श्रहंजलि देने के साथ साथ सांत्वना भी दी। इस दौरान कई शुभचिंतक और पत्रकार डोईवाला (देहरादून) स्थित उनके आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। राकेश खंडूड़ी जी को एक सरल, निष्पक्ष और जनसरोकारों से जुड़े पत्रकार के रूप में जाना जाता था, जिनकी लेखनी ने उत्तराखंड की अनेक पीढ़ियों को दिशा दी।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया।
खंडूड़ी जी के आकस्मिक निधन से उत्तराखंड मीडिया जगत में शोक की लहर है और सभी ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताया।