भराड़ीसैंण में सुरक्षाबलों का हालचाल जाना, पुलिसकर्मियों के साहस और सेवाभाव को सराहा गया

ख़बर शेयर करें

भराड़ीसैंण में सुरक्षाबलों का हालचाल जाना, पुलिसकर्मियों के साहस और सेवाभाव को सराहा गया

भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में विधानसभा सत्र के मद्देनज़र तैनात सुरक्षा बलों का प्रातःकाल भ्रमण के दौरान हालचाल जाना गया। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए उनके आवास, भोजन, विश्राम और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली।

कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम में भी ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के साहस और समर्पण की प्रशंसा की गई। अधिकारियों ने कहा कि विषम हालात में भी जिस तरह सुरक्षाकर्मी अनुशासन और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभा रहे हैं, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

इसके साथ ही धराली जैसे आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में भी पुलिस बल द्वारा किए गए कार्यों की विशेष सराहना की गई। विपरीत परिस्थितियों में उनकी अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवाभावना ने पूरे पुलिस बल की कार्यदक्षता को एक नई पहचान दी है।

इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों को आश्वासन दिया गया कि उनके हितों और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे पूरी निष्ठा के साथ राज्य की सेवा कर सकें।