जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की दीपा दरमवाल की जीत,

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की दीपा दरमवाल की जीत, कांग्रेस की पुष्पा नेगी को हराया
हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच घोषित हुआ परिणाम

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जारी विवाद और उत्पात के बीच आखिरकार चुनाव परिणाम की घोषणा हो गई है। अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार दीपा दरमवाल ने कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा नेगी को पराजित कर जीत दर्ज की है।

यह परिणाम ऐसे समय में आया है जब चुनाव प्रक्रिया को लेकर उत्पन्न विवादों और हिंसा के मामलों पर उत्तराखंड हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। चुनाव के दौरान बेतालघाट सहित कई इलाकों में कथित रूप से गड़बड़ी, पुलिस की निष्क्रियता और प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच टकराव की घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं को लेकर राजनीतिक दलों ने भी एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे।

हालांकि तमाम आरोप-प्रत्यारोप और अदालती प्रक्रिया के बीच जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया है। दीपा दरमवाल की जीत को भाजपा ने “जनता के भरोसे की जीत” बताया है, जबकि कांग्रेस ने इसे प्रशासनिक दखल का परिणाम बताया है।

चुनाव परिणाम आने के बाद एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस ने इस परिणाम पर सवाल उठाते हुए न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने तक अंतिम निर्णय सुरक्षित रखने की मांग की है।

अब सभी की निगाहें हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी थी या नहीं। तब तक के लिए दीपा दरमवाल नैनीताल की नई जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगी।