धर्मपुर सब्ज़ी मंडी में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, ठेलियां हटाईं, चालान भी कटे

ख़बर शेयर करें

देहरादून: धर्मपुर सब्ज़ी मंडी में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, ठेलियां हटाईं, चालान भी कटे

देहरादून,
नगर निगम देहरादून द्वारा सोमवार को धर्मपुर स्थित सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त नमामी बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में यातायात को बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाकर आमजन को सुविधा प्रदान करना था।

अभियान के तहत मंडी क्षेत्र में अवैध रूप से खड़ी ठेलियों और अस्थायी दुकानों को हटाया गया। नगर निगम की टीम ने मौके पर चालानी कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों को चेतावनी भी दी। निगम अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान यातायात व्यवस्था और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से संचालित किया गया।

नगर निगम ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण से बचें और शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्रवासियों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताया, वहीं कुछ छोटे व्यापारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है।

शहर को सुचारु, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में यह अभियान नगर निगम की सख्त मंशा को दर्शाता है।