देहरादून/नैनीताल — पंचायत चुनाव विवाद पर भाजपा की अपनी ही सरकार में कार्रवाई की मांग
नैनीताल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा और कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल अब भाजपा के भीतर ही गूंजने लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा नेता पुलिस से अपने ही मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए जूझ रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर अपनी तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की मांग की। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से नेताओं में नाराज़गी और हैरानी है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म है कि “डबल इंजन” सरकार में आखिर भाजपा नेता इतने बेबस कैसे हो गए कि उन्हें अपनी ही सरकार में न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
। विपक्ष पहले ही इस मामले को लेकर सरकार को घेर चुका है हाई कोर्ट के रुख से जिले के अफसर हल्कांन है ये बात अलग है कि शासन में गृह कार्मिक और पुलिस मुख्यालय में फिलहाल कोई हलचल भी नहीं है, अब भाजपा के भीतर से उठी यह आवाज पार्टी के लिए असहज स्थिति बना रही है।