
“पुलिस महानिरीक्षक SDRF, श्री अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में धराली, उत्तरकाशी में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण — आपदा राहत कार्य में जुटी एजेंसियों और ग्रामीणों का अद्वितीय संकल्प”
👉5 अगस्त 2025 को धराली, उत्तरकाशी क्षेत्र में आई भीषण आपदा के उपरांत, राहत एवं बचाव कार्य में निरंतर जुटी विभिन्न एजेंसियों ने आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर धराली में ही ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया।

👉पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ /इंसिडेंट कमांडर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान व गरिमा के साथ फहराया गया। इस दौरान सलामी गार्द द्वारा ध्वज को सलामी दी गई और उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ लेकर देश की संप्रभुता, गौरव और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। शपथ के उपरान्त दो मिनट का मौन धारण कर शोक भी व्यक्त किया गया।इस अवसर पर एसडीआरएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सड़क संगठन (BRO), स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य सहयोगी एजेंसियों के कार्मिकों के साथ-साथ आपदा प्रभावित ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

👉 स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान इंसिडेंट कमांडर ने उपस्थित बलों को संबोधित करते हुए कहा कि “विपरीत परिस्थितियों में भी कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के सम्मान के प्रति समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। यह हमारा दायित्व है कि हम न केवल आपदा प्रभावितों को राहत और सहायता पहुँचाएँ, बल्कि उनके मनोबल को भी सुदृढ़ करें।”
👉बीते दस दिनों से निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी सभी एजेंसियां, अपने-अपने संसाधनों एवं विशेषज्ञता के साथ समन्वित रूप से कार्य कर रही हैं। सेना,एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, आईटीबीपी की रेस्क्यू टीमें, बीआरओ द्वारा अवरुद्ध मार्गों की शीघ्र बहाली हेतु यांत्रिक एवं इंजीनियरिंग कार्य, तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत सामग्री एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना—सभी ने मिलकर आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट टीम वर्क का परिचय दिया है।
👉ग्रामवासियों ने भी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद धैर्य, साहस एवं आपसी सहयोग की मिसाल पेश की। समारोह के उपरांत, सभी एजेंसियों के कार्मिकों एवं ग्रामीणों ने एक साथ राष्ट्रीय एकता, सेवा और परस्पर सहयोग की भावना का संकल्प दोहराया।