नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा होगा, हाईकोर्ट के आदेश
नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव पर बड़ा फैसला आया है। हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद चुनाव को निरस्त करते हुए दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट ने इस मामले में अपहरण की घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी नैनीताल ने बताया कि चुनाव आयोग को दोबारा चुनाव कराने के लिए पत्र भेजा जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने फैसले का स्वागत किया है, जबकि सत्ता पक्ष ने कहा है कि वे जनता के बीच फिर से जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रकरण में पहले हुए चुनाव के दौरान अपहरण की शिकायत पर सुनवाई चल रही थी, जिस पर कोर्ट ने यह सख्त निर्णय लिया है।