नगर आयुक्त नमामि बंसल ने तैयार की एंटी एंक्रोचमेंट पोर्टल सीएम ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए नगर निगम देहरादून की बड़ी पहल — सीएम धामी ने किया ‘एंटी एनक्रोचमेंट पोर्टल’ का शुभारंभ

देहरादून — उत्तराखंड में नदियों, नालों, वनभूमि और सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे अवैध कब्जों पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम देहरादून ने एक अहम कदम उठाया है। नगर आयुक्त नमामि बंसल की पहल पर तैयार ‘एंटी एनक्रोचमेंट पोर्टल’ का मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने नगर आयुक्त नमामि बंसल को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

क्यों पड़ी जरूरत
इस पोर्टल की पहल, याचिकाकर्ता उर्मिला थापा द्वारा उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका (संख्या-58/2019) के बाद हुई। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि अतिक्रमणकर्ताओं को समय पर नोटिस और सूचना नहीं मिलने के कारण अवैध कब्जे लंबे समय तक बने रहते हैं, जिसे रोकने के लिए पारदर्शी और तेज़ व्यवस्था बनाई जाए।

पोर्टल की विशेषताएं

नागरिक नदियों, नालों, वनभूमि और सार्वजनिक स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे।

शिकायत की स्थिति और कार्रवाई की प्रगति को ऑनलाइन पारदर्शी तरीके से देखा जा सकेगा।

संबंधित विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई की अद्यतन जानकारी जनता को उपलब्ध होगी।

अतिक्रमण विरोधी योजनाओं और कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सरकार का मानना है कि इस पोर्टल के माध्यम से अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने की प्रक्रिया तेज होगी और सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने में बड़ी मदद मिलेगी।बीते दिनों से हो रही भारी बारिश में नुकसान की अहम वजह कब्जे अतिक्रमण भी है