जीत के दावों को हकीकत में नहीं बदल पाई कांग्रेस

ख़बर शेयर करें

जीत के दावों को हकीकत में नहीं बदल पाई कांग्रेस, चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मिला बीजेपी को फायदा

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समर्थित प्रत्याशियों की जीत के दावे करने वाली कांग्रेस चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने प्रत्याशी भी नहीं उतार पाई। इन जिलों में कांग्रेस ने बीजेपी को वॉकओवर दे दिया, जिससे बीजेपी को एकतरफा जीत मिली।

जानकारी के अनुसार, देहरादून, अल्मोड़ा, टिहरी और एक अन्य जिले में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर मैदान में ही नहीं उतरे। हालांकि देहरादून, अल्मोड़ा और टिहरी में कांग्रेस को उम्मीदें हैं, क्योंकि इन जिलों में समर्थित प्रत्याशी वार्ड स्तर पर अच्छी संख्या में विजयी हुए हैं। देहरादून में 13, अल्मोड़ा में 13 और टिहरी में 14 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए धन बल और प्रशासनिक दबाव का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस बार पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन अध्यक्ष पद पर हार की वजह बीजेपी की धनबल और बाहुबल की राजनीति रही।

गौरतलब है कि 2019 में कांग्रेस का कब्जा दो जिलों में था, जबकि इस बार पार्टी का प्रदर्शन सीटों के मामले में बेहतर रहा, लेकिन अध्यक्ष पद पर उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं। बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को बिना मुकाबले जीत का मौका मिलना कांग्रेस के लिए बड़ी रणनीतिक चूक माना जा रहा है।