भारी बारिश में भी सक्रिय नगर आयुक्त नमामि बंसल जन सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर बढ़ाए

ख़बर शेयर करें

देहरादून में बारिश का रेड अलर्ट, महापौर व नगर आयुक्त ने जलभराव स्थलों का किया औचक निरीक्षण

देहरादून – प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनज़र मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद नगर निगम देहरादून पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सोमवार को महापौर श्री सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल ने शहर के जलभराव प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रिंस चौक, आईएसबीटी, रिस्पना, रायपुर, आईटी पार्क समेत उन स्थानों का जायज़ा लिया जहां मानसून में पानी भरने की समस्या अधिक रहती है। नगर आयुक्त ने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां चार जलभराव से संबंधित शिकायतें दर्ज हुई थीं। इन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थानों पर मोटर पंप भेजे गए और आपदा प्रबंधन टीम को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित नालों व नदियों की पुस्तों के टूटने पर तत्काल नगर निगम की जेसीबी और ट्रॉली लगाने व त्वरित मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या जलभराव से जुड़ी समस्या की सूचना निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर दें –
📞 9286459167
📞 9286477117
📞 1800-180-4571

नगर निगम ने राहत कार्यों के लिए 30 सदस्यीय आपदा टीम, 12 जल निकासी पंप, 2 जेसीबी मशीन और 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था की है, ताकि समस्या का समाधान शीघ्र और प्रभावी ढंग से हो सके।