

देहरादून में बारिश का रेड अलर्ट, नगर आयुक्त ने जलभराव स्थलों का औचक निरीक्षण

देहरादून – मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद नगर निगम देहरादून अलर्ट मोड पर आ गया है। नगर आयुक्त श्मामी बंसल ने सोमवार को शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन व्यवस्था की समीक्षा की। वहीं एक जानकारी के मुताबिक केदारपुरम के इलाके में सिंचाई विभाग का पुश्ता टूटा है लेकिन अभी तक विभाग अथवा जिला प्रशासन से कोई जानकारी लेने या हालात देखने नहीं आया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रिंस चौक, आईएसबीटी, रिस्पना और रायपुर जैसे प्रमुख इलाकों का दौरा किया, जहां बारिश के दौरान जलभराव की समस्या अधिक होती है। इस दौरान नगर आयुक्त ने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां बारिश के बीच चार जलभराव संबंधी शिकायतें दर्ज हुई थीं। इन शिकायतों के समाधान के लिए तुरंत मोटर पंप भेजे गए और आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर लगाया गया।
श्रीमती बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के दौरान सभी फील्ड में सक्रिय रहें और किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कंट्रोल रूम के फोन ऑपरेटरों को भी निर्देशित किया कि नागरिकों की आपात स्थिति अथवा नगर निगम से संबंधित किसी भी समस्या को तुरंत दर्ज कर संबंधित टीम तक पहुंचाया जाए, ताकि समस्या का समाधान शीघ्र हो सके।
नगर निगम देहरादून ने आपदा प्रबंधन के लिए 30 सदस्यीय टीम, 12 जल निकासी पंप, 2 जेसीबी मशीन और 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली की व्यवस्था की है। नागरिक निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं –
📞 9286459167
📞 9286477117
📞 1800-180-4571