धराली आपदा प्रभावितों को मिली त्वरित राहत, नुकसान का आकलन जारी
उत्तरकाशी। सीएम धामी के आदेशों पर हाल ही में धराली गांव में आई आपदा के बाद प्रशासन ने राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी ला दी है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ मानकों के अनुसार तत्काल सहायता राशि प्रदान कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि घर, जमीन, खेत-खलिहान, कृषि और अन्य नुकसान का विस्तृत आकलन भी शुरू कर दिया गया है। यह प्रक्रिया अगले दो से तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद शेष मुआवजा वितरित किया जाएगा।
प्रभावित ग्रामीणों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन और राशन की आपूर्ति की जा रही है, साथ ही आपातकालीन लाइट, कपड़े और अन्य जरूरी सामग्री भी पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में बिजली और नेटवर्क सेवा बहाल हो चुकी है, जिससे लापता लोगों से संपर्क स्थापित हो रहा है और उनकी संख्या में कमी आ रही है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने के लिए पूरी क्षमता और संसाधनों के साथ कार्य जारी रहेगा।