देहरादून राजधानी में रोशनी के पर्व दीपवाली को लेकर दून पुलिस अभी से खासा अलर्ट हो गई है।व्यस्तम व घने इलाके में अतिशबाजी की दुकानें नही सज सकेगी।जानमाल के खतरे को देखते हुए ये निर्देश जारी किए गए है।डीआईजी दून ने बताया लाइसेंस धारक व खुले स्थान जहाँ आपात स्थिति से निपटने के पर्याप्त इंतज़ाम हो सिर्फ वही ये आतिशबाजी की बिक्री की जा सकेगी। इसके लिए अग्निशमन विभाग व सभी सर्कल अफसरो को निर्देश दिए गए है। कही से शिकायत मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।