
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर भावुक हुए धराली गाँव के लोग
आपदा के बीच मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता, ग्रामीणों ने जताया आत्मीय आग्रह
उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित धराली गाँव में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बारिश और खराब मौसम के बीच अचानक गाँव पहुँचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर ग्रामीण भावुक हो गए।
मुख्यमंत्री करीब एक घंटे तक गाँव में रहे, इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लेकिन जैसे ही मौसम और खराब होने लगा, ग्रामीणों ने खुद मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे जल्द उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करें, क्योंकि यदि मौसम बिगड़ गया तो उनका वहाँ से निकलना मुश्किल हो सकता है।

इस आत्मीय पल में गाँव वालों ने न केवल मुख्यमंत्री के लिए चिंता जताई, बल्कि उनके उत्तराखंड के अन्य कार्यों की महत्ता को भी समझते हुए आग्रह किया कि “आपको बहुत काम करना है, कृपया समय रहते निकल जाएं।” यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था, जिसमें जनता और जननेता के बीच गहरा जुड़ाव झलकता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बिना भारी सुरक्षा और प्रोटोकॉल के गाँव पहुँचे थे, जिससे ग्रामीणों को उनसे सीधे संवाद का अवसर मिला। आपदा के इस कठिन समय में उनका यह मानवीय पहलु और जमीनी उपस्थिति लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ गया।