उत्तराखण्ड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, कई जिलों में तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट
देहरादून, 3 अगस्त 2025 — उत्तराखण्ड में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर जिलों में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। यह अलर्ट 3 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में इन जिलों में तेज गर्जना, आंधी के साथ मूसलधार बारिश और कहीं-कहीं भूस्खलन की संभावनाएं जताई गई हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से नदियों और नालों के जलस्तर में वृद्धि हो सकती है, जिससे भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर सभी संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी गई हैं और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही पर्यटकों से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं।
सावधानी है सुरक्षा प्रशासन ने लोगों को विशेष रूप से पहाड़ी और नदी किनारे बसे क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी है। बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की चेतावनी भी दी गई है।