रिस्पना से आराघर तक बनेगा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

ख़बर शेयर करें


पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश बनाएगा डीपीआर, डेढ़ किमी लंबी परियोजना पर होगा काम

देहरादून: राजधानी देहरादून में जाम की गंभीर समस्या से निपटने के लिए एक और अहम कदम उठाया जा रहा है। रिस्पना पुल के पास चंचल डेयरी से आराघर चौक तक फ्लाईओवर बनाने की योजना पर तेजी से काम शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ऋषिकेश इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगा।

फ्लाईओवर से मिलेगी बड़ी राहत
इस फ्लाईओवर की लंबाई लगभग डेढ़ किलोमीटर होगी। इसके बनने से आईएसबीटी से मोहकमपुर तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड योजना को भी ताकत मिलेगी। खासकर रिस्पना और आराघर चौक के बीच ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या का समाधान हो सकेगा। वर्तमान में यह सड़क अत्यंत संकरी है और भारी ट्रैफिक दबाव को संभालने में अक्षम है।

सड़क चौड़ीकरण संभव नहीं, फ्लाईओवर ही विकल्प
आराघर चौक तक सड़क चौड़ी करना अब लगभग असंभव हो चुका है। पहले ही सड़क के दोनों ओर नालों के ऊपर स्लैब डालकर थोड़ी चौड़ाई बढ़ाई गई थी, लेकिन इसका भी खास असर नहीं हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में फ्लाईओवर ही एकमात्र व्यवहारिक विकल्प है।

डीपीआर की तैयारी जल्द पूरी होगी
पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता बीएन बिदवई का कहना है कि इस योजना को जल्द धरातल पर उतारने के लिए प्राथमिकता से डीपीआर बनाई जा रही है। भविष्य में ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यह फ्लाईओवर न केवल आज की समस्याओं को सुलझाएगा, बल्कि आने वाले वर्षों में भी ट्रैफिक को सुगम बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।

जनता को मिलेगी बड़ी राहत
इस फ्लाईओवर के बनने से धर्मपुर चौक और मोहकमपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। लगातार बढ़ते ट्रैफिक और शहरी विकास के मद्देनजर यह योजना देहरादून शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगी।