हरिद्वार मंसा देवी मंदिर में भगदड़: 8 श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार,
रविवार सुबह हरिद्वार के प्रसिद्ध मंसा देवी मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक भीड़ अधिक हो जाने से भगदड़ मच गई, जिसमें 8 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को मंसा देवी मंदिर में भगदड़ की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद हरिद्वार जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया।

प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है, जबकि घायलों को एम्स ऋषिकेश और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

सचिव विनोद कुमार सुमन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।