:
दिल्ली में बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर एक घर में फर्जी रेड डाली और लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। मामले में दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र की है, जहां 19 जुलाई की शाम करीब 7 बजे तीन लोग सफेद शर्ट और काली पैंट पहनकर “CBI” की टोपी लगाए एक घर में घुसे और तलाशी के नाम पर घर की महिला से लगभग 3 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के गहने ले गए।
पुलिस के अनुसार, इस पूरी फर्जी कार्रवाई की साजिश घर के ही एक जानकार — जहीन नाम के युवक — ने रची थी, जो पीड़ित परिवार का रिश्तेदार है। उसे पता था कि घर में ज्वेलरी कहां रखी गई है। उसने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
200 CCTV कैमरों की फुटेज से मिला सुराग
वारदात के बाद जब पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी, तो जांच टीम ने इलाके के करीब 200 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें एक संदिग्ध वाहन और तीनों आरोपियों की गतिविधियां कैद मिलीं।
इसके बाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के आधार पर लोकेशन ट्रैक की और आखिरकार मसूरी हरिद्वार से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटी गई ज्वेलरी और नकदी का बड़ा हिस्सा भी बरामद किया गया है।
मुख्य आरोपी जहीन के खिलाफ पहले भी मामले
मुख्य आरोपी जहीन के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और ठगी के मामले दर्ज रहे हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस गैंग ने इस तरह की और भी वारदातें की हैं।
DCP राजा बंसीवाल ने बताया कि आरोपी पेशेवर ठग हैं, और इनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह घटना राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अगर कोई भी खुद को अधिकारी बताकर घर में घुसने की कोशिश करे, तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें और तत्काल 112 नंबर पर सूचना दें।