
कांवड़ यात्रा के बीच HRDA उपाध्यक अंशुल सिंह की तत्परता ने जीता श्रद्धालुओं का दिल पहुंचे मौके पर दुरुस्त करा दी व्यवस्था

हरिद्वार, 19 जुलाई 2025:
शिवभक्ति में लीन लाखों श्रद्धालुओं के बीच कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं लगातार परीक्षा में हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कांवड़ कैनाल मार्ग पर जल पाइपलाइन में अचानक रिसाव होने से सड़क धंस गई, जिससे न केवल यातायात बाधित हुआ बल्कि कांवड़ियों की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के उपाध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। उन्होंने सचिव मनीष कुमार और तकनीकी टीम के साथ समन्वय कर तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराया। कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद मार्ग को दोबारा सुचारु रूप से चालू कर दिया गया।

देर रात तक स्थल पर डटे रहे अंशुल सिंह की कार्यशैली और तत्परता की न केवल श्रद्धालुओं ने, बल्कि स्थानीय नागरिकों ने भी खुलकर सराहना की। यह HRDA की उस प्रतिबद्धता का परिचायक है, जिसकी तारीफ हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कांवड़ यात्रियों के सम्मान कार्यक्रम में की थी।
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा मार्गों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की इस तेज और प्रभावी कार्यवाही ने यह साबित कर दिया कि शिवभक्तों की सेवा और सुविधा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।