
वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति तृप्ता ठाकुर को सौंपी गई जिम्मेदारी
देहरादून,
उत्तराखंड की तकनीकी शिक्षा व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून को नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति ले. ज. गुरमीत सिंह (से नि) ने यह नियुक्ति की है।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (नेपीटीआई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की महानिदेशक डॉ. ठाकुर को तीन वर्ष की अवधि अथवा अगले आदेश तक कुलपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम-2005 की धारा-9 के उपधारा-(2) के तहत गठित चयन समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल के आधार पर की गई है।
डॉ. ठाकुर की नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को नई दिशा मिलेगी और अनुसंधान व नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
इस आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, तकनीकी शिक्षा विभाग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), पूर्व कुलपतियों और संबंधित संस्थानों को भेजी गई है।
यह नियुक्ति तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें डॉ. ठाकुर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के भावी विकास और नवाचार की दिशा पर टिकी हैं।