सेलाकुई पुलिस ने किया शानदार काम नदी में फंसे बच्चों को बचाया

ख़बर शेयर करें

देहरादून थाना सेलाकुई पर डायल 112 के माध्यम से समय करीब 19:40 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कैंची वाला के पास सारना नदी में तीन बच्चे बरसात के पानी का तेज बहाव आने एवं तीनों बच्चों के पहले से सारना नदी में होने के कारण नदी में फंसे हुए है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय, उपनिरीक्षक श्री अनित कुमार मय हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह के मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंचे तब तक मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरफ एवं फायर सर्विस भी पहुंच गई थी संयुक्त कार्रवाई में नदी में फंसे तीनों बच्चे 1. सूरज पोखरियाल पुत्र हरिश्चंद्र पोखरियाल निवासी अटक फॉर्म थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 17 वर्ष, 2. अर्जुन अधिकारी पुत्र भोपाल सिंह अधिकारी निवासी मसूरी कॉलोनी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष और 3. सूरज पंवार पुत्र प्यार सिंह पवार निवासी अटक फॉर्म खैरी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया तथा उक्त संबंध में सूचना उच्च अधिकारीगण को प्रेषित की गई मौके पर जनता द्वारा संयुक्त पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
पुलिस टीम

  1. श्रीमान थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई श्री पी0 डी0 भट्ट
  2. उप निरीक्षक श्री अनित कुमार
  3. अपर उप निरीक्षक भरत सिंह नेगी
  4. हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह
  5. कांस्टेबल 1226 मुकेश कुमार
  6. कांस्टेबल 1241 सुधीर कुमार
  7. टीम एसडीआरएफ एवं टीम एनडीआरफ,
  8. टीम फायर स्टेशन सेलाकुई देहरादून।